दुमका:पुलिस जवान से छिनतई का प्रयास,विरोध करने पर अपराधी ने जवान के ऊपर फायरिंग की,पैर में लगी गोली,छानबीन में जुटी है पुलिस..

दुमका।झारखण्ड की उपराजधानी में दुमका में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि इस बार एक लुटेरे ने पुलिस जवान को निशाना बनाया है।वहीं कॉन्स्टेबल ने जब इसका विरोध किया तो अपराधी ने उस पर फायरिंग कर दी।जिससे कॉन्स्टेबल के पैर में गोली लग गई है। घायल अवस्था में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, यह मामला दुमका नगर थाना का है, जहां कोर्ट रोड के नजदीक घर से बैग लेकर लौट रहे एक कॉन्स्टेबल को बाइक सवार एक लुटेरे ने लूटने का प्रयास किया कॉन्स्टेबल सुजीत कुमार दुमका के रामगढ़ थाना में पदस्थापित हैं और वे अपने घर चाईबासा से लौट रहे थे।वे बस पड़ाव में उतरे और पैदल ही एसडीओ आवास में रखी अपनी बाइक को लेने जा रहे थे।तभी रास्ते में एक बाइक सवार लुटेरे ने उनसे बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर लुटेरे ने सीधे पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी।गोली सिपाही सुजीत कुमार के पैर में लगी, जिसके बाद लुटेरा फरार हो गया।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!