बस यात्री को चाय पिला बेहोश कर दिया,फिर बगल सीट पर बैठा व्यक्ति दो लाख की हीरे की अंगूठी,मोबाइल और नगदी लेकर हुआ फरार..

–खादगढ़ा बस स्टैंड में खलासी ने यात्री को जगाया तब हुआ मामले का खुलासा, लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज

राँची।बस से यात्रा कर रहे है एक यात्री को उसके बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने चाय पिला बेहोश कर दिया। फिर उसकी करीब दो लाख रुपए मूल्य की हीरे की अंगूठी, मोबाइल व 8500 रुपए नगद लेकर फरार हो गया। इस संबंध में हरमू विद्यानगर निवासी नीरज चौधरी ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नीरज चौधरी 16 दिसंबर को बेगूसराय से रांची बस से आ रहे थे। कोडरमा में रात 1.30 बजे जब बस खाना खाने के लिए रुकी तो उनकी बगल सीट पर बैठे व्यक्ति ने उनसे पूछा कि यहां चाय मिलता है क्या। नीरज चौधरी ने उसे कहा कि हां बाहर चाय मिल जाएगा। सीट से उतर वह व्यक्ति नीचे गया और बाहर से दो कप चाय लेकर बस में आ गया। उसने नीरज चौधरी को चाय देते हुए उन्हें पीने के लिए कहा। नीरज चौधरी ने उससे कहा कि वे चाय नहीं पीएगे। उसने कहा कि चाय बर्बाद हो जाएगा। उसके काफी दबाव देने पर नीरज चौधरी ने उसकी लाई चाय पी ली। बस जब रांची खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंच गई तो सभी यात्री निकल कर चले गए। लेकिन नीरज चौधरी अपनी सीट पर ही सोते रहे। यह देख खलासी ने उन्हें सात बजे जगाया। वे काफी गहरी नींद में थे। जब वे उठे तो देखा कि उनका सामान गायब है। उनकी हीरे की अंगूठी जो करीब दो लाख रुपए मूल्य की थी वह गायब थी। मोबाइल व उनके पास जो नगद था वह भी गायब था। इसके बाद वे लोअर बाजार थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।