Ranchi:खड़ी बस में लगी आग,पूरी तरह बस जल गई,कोई हताहत नहीं,दमकलकर्मियों ने आग बुझाया

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार लीची बगान में एक खड़ी बस,जेएच 05 ऐपी 5211 में बुधवार की दोपहर तीन बजे अचानक आग लग गई।देखते ही देखते आग पूरी बस में फ़ैल गई।जिसमें पुरी तरह से जल गई।सूचना पर पहुँची दमकलकर्मियो ने आग पर काबू पाया।वहीं इस मामले में बस के मालिक अमित सिंह सामलौंग बेलबगान निवासी ने बताया कि बस रिजर्व में चलतीं थी। रिजर्व नहीं रहने पर बल जोरार लीची बगान में खड़ी थी। लगभग तीन बजे अचानक आग लग गई।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।अमित के अनुसार बस के जल जाने से उनका बीस लाख का नुक़सान हुआ है।

error: Content is protected !!