#राँची समाहरणालय में हुआ शपथ ग्रहण,उपायुक्त श्री छवि रंजन ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ,कोविड-19 अनुरूप व्यवहार को लेकर शपथ ग्रहण..

कोविड-19 अनुरूप व्यवहार को लेकर शपथ ग्रहण

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

राँची समाहरणालय में हुआ शपथ ग्रहण

मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों को जागरूक करने की पदाधिकारियों ने ली शपथ

राँची।आज दिनांक 19 अक्टूबर 2020 को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार को लेकर राँची समाहरणालय में पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। उपायुक्त राँची श्री छवि रंजन ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

पदाधिकारियों ने शपथ पत्र भरकर कोविड-19 अनुरूप व्यवहार के लिए शपथ लिया। उन्हें कोरोनावायरस के प्रसार रोकने हेतु सभी आवश्यक एहतियात बरतने,2 गज की न्यूनतम भौतिक दूरी रखने, मास्क का इस्तेमाल करने और हाथों को नियमित अंतराल पर धोते रहने की शपथ दिलाई गई। सभी ने इस बात की भी शपथ ली कि वो कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वयं भी जागरूक रहेंगे बल्कि दूसरों को भी जागरूक करेंगे।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बेहद जरूरी है कि हम जागरूक हो और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि समाहरणालय आने वाला हर व्यक्ति शपथ पत्र भरें।

error: Content is protected !!