राजधानी राँची के पांच थानों में नए थाना प्रभारी को प्रतिनियुक्ति एसएसपी ने की..

राँची।राजधानी राँची के कई थानेदार ट्रेनिग पर जाने के कारण आज एसएसपी किशोर कौशल ने पांच इंस्पेक्टर को अलग अलग थाना में थाना प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया है।जिसमें महिला पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी चुटिया थाना,इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक डेलीमार्केट,इंस्पेक्टर इम्तियाज असहन जगन्नाथपुर, इंस्पेक्टर आभास कुमार कांके और इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को डोरंडा थाना में प्रतिनियुक्ति किया। इस संबंध में सीनियर एसपी के कार्यालय से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इधर चुटिया थाना प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्ति के बाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने चुटिया थाना पर पदभार ग्रहण की।उसके बाद मण्डा पूजा समिति के लोगों ने थाना प्रभारी से मिलकर मंडा पूजा में आने का निमंत्रण और जानकारी दी।

error: Content is protected !!