रामगढ़:पांडेय गिरोह की संचालिका निशी पांडे को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने के लिए एसपी ने डीसी से की अनुशंसा……

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में पांडेय गिरोह की संचालिका निशी पांडे को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने के लिए एसपी ने डीसी से अनुशंसा की है।एसपी पीयूष पांडेय द्वारा डीसी माधवी मिश्रा से किए गए अनुशंसा में कहा गया है कि निशी पांडे जेल से जमानत पर मुक्त हो गयी हैं।इनके अपराधिक गतिविधि के कारण रामगढ़ जिला की लोक शांति व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ रहा है।दुबारा अपराधिक घटना को अंजाम देकर विधि-व्यवस्था और लोक शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं। वर्तमान में इनका अपराधिक गतिविधि संदिग्ध है।

पतरातु, भुरकुंडा, बरकाकाना थाना क्षेत्र को अपना कार्य क्षेत्र बना रखे हैं

उल्लेखनीय है कि यह पाण्डेय गिरोह के संचालिका है और विगत कई वर्षों से पतरातु, भुरकुंडा, बरकाकाना थाना क्षेत्र को अपना कार्य क्षेत्र बना रखे हैं।
इन सभी थाना क्षेत्रों में रंगदारी वसूली और साप्रदायिक समरसता को भंग करना और आम जनता में दहशत पैदा करना है। इनसे आम जनता भयभीत है। ये पुन अपराधिक घटना को अंजाम देकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर लोक-शांति भंग कर सकते है। इस पाण्डेय गिरोह के संचालिका पर झारखण्ड अपराध अधिनियम 2002 की धारा 3 (A) (B)(i)(ii) के अन्तर्गत प्रतिदिन थाना में हाजरी लगाना अतिआवश्यक है।