सिमडेगा:पारा शिक्षक की गोली मारकर हत्या,घटना रात 9 बजे की है,कुरडेग थाना क्षेत्र की घटना है

सिमडेगा।जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के गढ़ियाजोर पंचायत अंतर्गत भेलमण्डा गाँव में शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे गोली मार कर पारा शिक्षक की हत्या कर दी।बताया जा रहा है को शिक्षक जेवियर लकड़ा पर हमला अज्ञात अपराधियो ने कर दी।गांव में गोली चलने की आवाज के बाद गांव में सनसनी का माहौल फैल गया और घटनास्थल पर ही पारा शिक्षक की गिर पड़े एवं शिक्षक गम्भीर अवस्था मे अस्पताल लाये गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल कुरडेग पुलिस को दी जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने के साथ ही कुरडेग पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे है।इधर ग्रामीणों के अनुसार 4-5 की संख्या में आए थे अपराधी। वहीं थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है।इधर सूचना मिल रही है कि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा एवं एसपी सिमडेगा भी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं।

error: Content is protected !!