सिमडेगा:शराब पीने से परिजन ने मना किया,युवक ने फांसी लगा लिया,छानबीन में जुटी है पुलिस

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा में सदर थाना क्षेत्र की घटना है।जहां परिवार के लोगों ने शराब पीने से मना करने पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये घटना शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के मैनाबेडा गांव की है। युवक को शराब पीने की लत थी और परिजनों उसे बार-बार इसे छोड़ने के लिए बोलते थे। इससे युवक नाराज था।मृतक की पहचान अमृत बरवा 18 वर्ष के रूप में की गई। अमृत का शव उसके कमरे से मिला।बताया गया कि अमृत शराब पीने का आदि था। घर वाले बार-बार उसे शराब पीने से मना करते थे। शुक्रवार को भी परिजनों ने उसे शराब पीने से मना किया था।रात में अमृत कमरे में सोने गया और शनिवार सुबह उसका शव बरामद हुआ। घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को पोस्टमाॅर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!