स्पेनिश दंपति के साथ दुमका में शर्मनाक घटना,प्रशासन ने पीड़िता के पति को सौंपा 10 लाख का चेक….

दुमका।झारखण्ड के दुमका में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप मामले में प्रशासनिक स्तर से पीड़िता को मुआवजा का चेक प्रदान किया गया।दुमका परिषदन में डीसी ए दोड्डे ने पीड़िता के पति को 10 लख रुपए का चेक सौपा। मुआवजा की राशि झारखण्ड विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत दी गई है।इसके लिए कमिटी की बैठक हुई।बैठक डीसी, एसपी और पीडीजे शामिल हुए।इस तरह के मामले में 5 से 10 लाख रुपये तक मुआवजा का प्रावधान है।कमेटी ने मुआवजे के रूप में अधिकतम राशि देने का निर्णय दिया और इस तरह 10 लाख रुपए दिए गए हैं। पीड़िता के पति ने दुमका जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि घटना घटित होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर तत्परता दिखाई गई यह खुशी की बात है।

ज्ञात हो की 1 मार्च की रात दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में एक स्पैनिश महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। 7 दरिंदों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता और उसके पति के साथ मारपीट और छिनतई की गई।देर रात हंसडीहा थाना की पुलिस ने सड़क किनारे पीड़ित दंपति को देखकर उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिसे बेहतर इलाज के लिए दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!