सरायकेला: 5.06 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

जमशेदपुर।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।जहां जिले के उपायुक्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती एच रोड स्थित इमामबाड़ा के पास से रेशमा खातून नामक 28 वर्षीय महिला को 5.06 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने महिला तस्कर के पास से 12,320 रुपए नगद और एक विवो कंपनी का मोबाइल भी जब्त किया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि बरामद ब्राउन शुगर से करीब 500 पुड़िया ब्राउन शुगर बनाया जा सकता है।उन्होंने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर के कारोबार को नष्ट करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।विदित हो कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र ब्राउन शुगर का हब बन चुका है। ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है।वैसे इस काले साम्राज्य को वे कहां तक समाप्त कर पाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल गिरफ्त में आई महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!