रामगढ़:जिले में दूसरी सड़क दुर्घटना,दो की मौत,तीन घायल,तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में दो बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है।जहां रामगढ़ बोकारो रोड में कार बस की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई है।वहीं दूसरी ओर मांडू प्रखंड में राँची पटना मार्ग पर कुजू फोरलेन के पास डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें सदर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक दोनों युवक बिहार के शेखपुरा के रहने वाले हैं।मृतक युवकों में एक का नाम गोलू कुमार पिता सुरेंद्र सिंह है। इसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। वहीं दूसरे युवक का नाम मोहित कुमार पिता प्रमोद सिंह व उम्र 26 वर्ष है। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जो घायल हुए हैं। उनका नाम टिसू कुमार व दीपक झा है। फिलहाल घटनास्थल पर कुजू ओपी की पुलिस पहुंची है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!