Ranchi:सड़क दुर्घटना में घायल दूसरे छात्र की भी मौत….पिकअप वैन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत….

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल कंदरीचील टोली निवासी अनीश उरांव (16वर्ष) की रविवार की सुबह रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले हुए हादसे में उसके साथी सुरसा निवासी प्रकाश उरांव की भी रिम्स ले जाने के दौरान मौत हो गई थी।ज्ञात हो कि अनीश उरांव और प्रकाश उरांव 16 फरवरी की शाम राँची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मांडर के पास बाइक से मांडर से मिशन जाने के क्रम में एक डीजे वाहन से टकराकर घायल हो गए थे। दोनों ही मांडर स्थित संत जेवियर हाई स्कूल के छात्र थे और मैट्रिक की परीक्षा लिख रहे थे।

दूसरी घटना जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र में हुई।जहां चतरा-बानपुर मार्ग पर जहेरा में एक पिकअप वैन (जेएच 01 इएस 7782) की चपेट में आने से वृद्धा चटकी देवी (86वर्ष) की मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर लगभग एक बजे की है। बताया गया कि पिकअप वैन सोलर पैनल लेकर बानपुर जा रही थी। सूचना मिलने पर अनगड़ा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

error: Content is protected !!