Ranchi:नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में दो आरोपी पकड़ा गया

राँची।जिले के नरकोपी थाना पुलिस ने मुड़हर पहाड़ पर रविवार को एक नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में दो नाबालिगों को पकड़ा है।इस सम्बंध मर नरकोपी थाना प्रभारी विजय मंडल ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों आरोपी लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपियों को राँची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।

बता दें कि रविवार को लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी गांव में दशहरा जतरा देखने के लिए पीड़िता लोहरदगा से ट्रेन से आ रही थी। नगजुवा रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद उसने चट्टी जतरा जाने के लिए बाइक सवार दोनों आरोपियों से लिफ्ट मांगी थी। इसके बाद दोनों ने पीड़िता को चट्टी जतरा नहीं ले जाकर नरकोपी थाना क्षेत्र के मुड़हर पहाड़ पर ले गए, जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान शोर मचाने पर आरोपियों ने पीड़िता को पहाड़ से धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे वह जख्मी हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर नरकोपी पुलिस ने पीड़िता को इलाज के सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था।

error: Content is protected !!