Ranchi:अपराधियों ने मंदिर को बनाया निशाना,मूर्ति चुरा ले गए,एटीएम में भी तोड़फोड़

राँची।राजधानी राँची में रविवार को रामनवमी पर्व को लेकर जहां लोगों में उत्साह थी, वहीं अपराधियों ने रविवार की देर रात कांके इलाके में उत्पात मचाया है।बताया जा रहा है कि देर रात मंदिरों से कई मूर्तियों की चोरी कर ली गई। कांके बीएयू कॉलेज गेट के स्थित श्री शिव मंदिर से माता पार्वती,भगवान गणेश, कार्तिकेय जी और नाग देव की मूर्तियों की चोरी हुई है। इसके बाद अपराधियों ने आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम भी तोड़ दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद चोर एसी सहित अन्य सामान चुरा ले गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।लेकिन पुलिस को अब तक इस घटना से संबंधित कोई भी सुराग नहीं मिली है।वहीं मंदिर से मूर्तियां चोरी होने से लोगों में आक्रोश है।

error: Content is protected !!