Ranchi:कोयला कारोबारी लापता,रुक्का डैम के पास से मिले कपड़ा और मोबाइल,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची से एक कारोबारी अजय सिंह लापता हो गए हैं।लापता कारोबारी का ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित रुक्का डैम के पास कपड़ा और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।वर्तमान में वे बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले है।अजय सिंह मोबाइल पर कल फोन आया था, जिसके बाद वह घर से बाहर निकले थे लेकिन वह अपने घर नहीं लौटे। अजय सिंह मूल रूप से बिहार के बांका जिले के रहने वाले थे।

बताया जाता है कि रुक्का के पास स्थानीय लोगों ने मंगलवार की शाम कपड़ा और मोबाइल फोन देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पुलिस पहुंच कर जब उनके पास की जांच की तो उनकी पहचान अजय सिंह के रूप में हुई है। इसकी जानकारी उनके परिजन को दे दी गई है, परिजन कुजू से राँची के लिए रवाना हो चुके हैं।वहीं सूचना मिल रही है कि कारोबारी का शव डैम से बरमाद की गई है।

कोयला कारोबार से जुड़े है अजय सिंह

अजय सिंह कोयला के कारोबार से जुड़े हुए है।वो रामगढ़ के कुजू से कोयला का कारोबार करते हैं। उनके परिवार राँची में रहते थे, लेकिन वह किसी समारोह में राँची से बाहर गए थे। जिसके बाद कुजू से उनका परिवार राँची आ रहे हैं।

error: Content is protected !!