Ranchi:अमन साव गिरोह के अपराधी कुछ लोगों की हत्या करने जुटा था नामकुम में,एक गिरफ्तार,6 पिस्टल,127 गोली बरामद,गिरोह के शाहरुख उसका सहयोगी भाग निकला

राँची।राजधानी राँची में लेवी के लिए कुछ लोगों की हत्या करने जुटा अमन साव गिरोह का एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है।आधा दर्जन पिस्टल 127 गोली बरामद।राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस के डीएसपी 1 नीरज कुमार के नेतृत्व में और लातेहार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अमन साहू गिरोह के अपराधी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस इनके पास से छह देशी पिस्टल, 127 राउंड गोली, समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।घटना की जानकारी आज नामकुम थाना परिसर में ग्रामीण एसपी,डीएसपी 1,नामकुम थाना प्रभारी और लातेहार थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी।

राँची और लातेहार पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से राँची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित महुआटोली में स्वाति इन्क्लेव में छापेमारी किया गया।जहां सभी निखिल कुमार के घर में किराए में रह रहा था।वहीं शाहरुख अंसारी और उसका सहयोगी आकाश राय अपार्टमेंट के पीछे के दरवाजे से दीवाल फांदकर भागने में सफल हो गया।इस दौरान पुलिस ने कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा इन अपराधियों का उद्देश्य था कि राँची में कई लोगों की हत्या कर दहशत फैलाना और आसानी से लेवी वसूलना।पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली हैं की ये सभी अपराधी रातू,रामगढ,नामकुम समेत चार से पाँच जगहों पर बड़ी घटना को अंजाम देना था।लेकिन उससे पहले पुलिस को इसकी भनक लग गई है।हत्या करने की पूरी प्लानिंग बनाकर ही राँची में एक नवनिर्मित अपार्टमेंट में दूसरे तल्ले में डेरा जमाया था।

एक पर्चा बरमाद हुई है जिसमें लिखा है

मोहन महतो ने हमारे बॉस अमन साह पर रामगढ़ के घाटो थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज करा कर उसी दिन अपने मौत पर मुहर लगा ली थी।मोहन महतो की हत्या की जिम्मेवारी बॉस अमन साहू गैंग के तरफ से मैं अभिषेक सिंह लेता हूं ! बॉस अमन साहू के ऊपर रामगढ़,राँची , हजारीबाग , लातेहार और चतरा जिले में जिन जिन कोयला चोरों ने मुकदमा दर्ज कराया है और सरकारी बॉडीगार्ड लेकर स्कॉर्पियो और फॉरचूनर का मजा ले रहे हैं,उन सारे लोगों को बॉडी का पोस्टमार्टम वही बॉडीगार्ड ले जाकर कराएंगे ! इस घटना के माध्यम से रामगढ़ के सारे कोयला व्यापारी ,ठेकेदार,ट्रांसपोर्टर , डीयो होल्डर,लोकल सेल संचालक , जमीन कारोबारी को चेतावनी दी जाती है कि जो गैंग को नजरअंदाज करेगा उसकी खोपड़ी इसी तरह खोल दी जाएगी और जिसने बॉस अमन साहू से बगावत की है वो सारे लोग मोहन महतो की तरह अपनी अपनी बारी का इन्तेज़ार करे ! अभिषेक सिंह अमन साहू गैंग

error: Content is protected !!