Ranchi:25 लाख इनामी माओवादी टॉप कमांडर विमल यादव ने प्रेमिका के साथ किया सरेंडर

राँची।झारखण्ड-बिहार सीमा पर बूढ़ापहाड़ के इलाके में सक्रिय टॉप माओवादी कमांडर विमल यादव ने अपनी प्रेमिका के साथ सरेंडर कर दिया है।प्रेमिका छत्तीसगढ़ की रहने वाली है।विमल के ऊपर झारखण्ड पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विमल यादव और उसकी प्रेमिका को राँची में रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है।हालांकि विमल यादव और उसकी प्रेमिका के सरेंडर करने की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।

विमल यादव ने बूढ़ापहाड़ इलाके की कमान संभाली थी:

एक करोड़ के इनामी नक्सली अरविंद की मौत के बाद विमल यादव ने बूढ़ापहाड़ इलाके की कमान संभाली थी। विमल यादव बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है। विमल उर्फ राधेश्याम उर्फ उमेश यादव माओवादियो का स्टेट कमिटी सदस्य है।मार्च 2018 में टॉप माओवादी अरविंद की मौत हुई थी, उसके बाद से विमल बूढ़ापहाड़ का टॉप कमांडर रहा है. पिछले महीने माओवादियों ने सेंट्रल कमिटी सदस्य मिथिलेश मेहता को बूढ़ापहाड़ का नया इंचार्ज बनाया था।करीब छह महीने पहले मिथिलेश बिहार में छकरबंधा से निकल कर बूढ़ापहाड़ इलाके में पहुंचा था। मिथिलेश मेहता ने बूढ़ापहाड़ पहुंचने में साथ विमल के हथियार छीन लिए थे. इस दौरान विमल दस्ता छोड़ कर भाग गया था. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार उसी वक्त से सरेंडर की कोशिश कर रहा था. बताया जाता है कि टॉप कमांडर मृत्युंजय भूइयां के साथ विमल यादव के संबंध ठीक नहीं थे, जिसके चलते संगठन में बड़ा बदलाव किया गया।

कई बड़े घटनाओं में शामिल रहा है विमल:

2011 में चतरा सांसद के काफिले पर हुए हमले में 11 जवान शहीद हुए थे।

2012-13 में कटिया में हुए हमले में 17 जवान शहीद हुए थे।

2013-14 में गढ़वा के भंडरिया थाना प्रभारी पर हमला हुआ था. इस हमले में थाना प्रभारी सहित 12 जवान शहीद हुए थे।

2018-19 में बूढ़ा पहाड़ के इलाके में हमला हुआ था, जिसमें 6 जवान शहीद हुए थे।

error: Content is protected !!