Ranchi:बैंक से रुपया निकालकर घर जा रहे थे,दुकान में समान लेने रुका,बाइक की डिक्की से अपराधी ने पांच लाख रुपये उड़ाया,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से 5 लाख उड़ा लिए।बताया जा रहा है कि मांडर स्थित कॉलेज के प्रोफेसर रामकुमार साहु की बाइक की डिक्की से अपराधी ने 5 लाख रुपये उड़ाया।ये घटना मांडर थाना क्षेत्र के मांडर चौक के पास की है।यह घटना दिन के साढ़े 11 बजे की ये घटना है।बताया जा रहा है कि मांडर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालकर प्रोफेसर रामकुमार साहू चान्हो थाना के चोरया गांव अपने घर जा रहे थे।इसी बीच कुछ दवाई लेने के लिए दवाई दुकान में गया।वही पल्सर बाइक पर दो अपराधी वहां पहुँचा और एक अपराधी ने बाइक की डिक्की से पैसा निकाला और बाइक से दोनों भाग गया।सीसीटीवी में घटना कैद हुई है।सीसीटीवी में दिख रहा है कि अपराधियों के पीछे प्रोफेसर दौड़े लेकिन अपराधी बाइक से फरार हो गया है।

इधर मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुँची।बताया कि अपराधी जिधर भागे हैं उस इलाके की नाकेबंदी कर जांच चलाया जा रहा है।जहां जहां सीसीटीवी लगे हैं जबकि जांच की गई।अपराधियों की धर पकड़ जारी है ।जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!