Ranchi:चाय पीने गए युवक से उलझे दो युवक,विरोध करने पर चला दी गोली,आंख में लगा गोली का बारूद

राँची।राजधानी राँची में गोली चलाने का सिलसिला नहीं थम रहा। जहां मंगलवार को जेवर व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं बुधवार को लालपुर थाना क्षेत्र के पीएन बोस कंपाउंड में दो युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी। युवक बाल बाल बच गया लेकिन गोली का बारुद उसके आंख में जा लगी। उसका आंख गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस संबंध में विपुल सिंह गौतम ने लालपुर थाना में विक्की वर्मा और रिंकू वर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आठ जून को सुबह 9.30 बजे विपुल सिंह पीएन बोस कंपाउंड के पास ही चाय पीने के लिए निकले थे। चाय की दुकान पर विक्की वर्मा और रिंकू वर्मा दुकानदार के साथ बदतमीजी कर रहे थे। जब विपुल सिंह ने उन्हें रोका तो उन लोगो ने बंदूक निकाल गोली चला दी। गोली का बारूद विपुल घोष के बायी आंख में घुस गया। उन दोनों ने बंदूक की बट से भी विपुल को कई जगहों पर वार किया। जिससे उनका सिर फट गया। वे किसी तरह से वहां से अपनी जान बचा कर भागे। पुलिस मामला दर्ज कर, छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!