Ranchi:हथियार खरीद-बिक्री करने पहुँचा था,तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

राँची।जिले के मांडर थाना की पुलिस ने रेफरल अस्पताल के पास हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में महबूब आलम उर्फ गुड्डू, सोहैल अंसारी और इश्तियाक अंसारी शामिल है। तीनों अपराधी मांडर के रहने वाले हैं। इन अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, रिवाल्वर और तीन गोली बरामद की गई है।मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी को बीते चार मई को रेफरल अस्पताल के पास अवैध हथियार की खरीद-बिक्री होनी की सूचना मिली। मांडर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने रात साढ़े सात बजे रेफरल अस्पताल के पास छापेमारी की। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। इसी क्रम में पुलिस ने खदेड़कर दो अपराधियों को दबोच लिया। वहीं एक अपराधी हथियार के साथ भाग निकला। तलाशी के दौरान पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से देसी पिस्टल व गोली बरामद की। वहीं अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने फरार आरोपी को भी टांगरबसली से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक रिवाल्वर भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।

error: Content is protected !!