Ranchi:दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से सोना लूटकर अपराधी फरार,अपराधी जेवर दुकान में ग्राहक बनकर घुसा था

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड में दिनदहाड़े जेवर दुकान से सोना लूटकर फरार। दुकान में रखे तीन सौ ग्राम सोना, सोने-चांदी के आभूषण के अलावा 50 हजार रुपए सफेद बोरी में भरकर बाइक से अपराधी फरार हो गया।बताया जाता है कि कंगन ज्वेलर्स दुकान में गुरुवार दोपहर 2 बजे तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपये बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि अपराधी नगदी भी लेकर भागा है।मिली जानकारी के अनुसार अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद हथियार के बल पर अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान के संचालक समेत अन्य कर्मियों को कब्जे में लिया। इस दौरान हरकत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी। इस दौरान अपराधियों ने दुकान में रखे जेवरात और नगद को लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर लालपुर थाना प्रभारी, सिटी डीएसपी दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।बताया जा रहा है कि अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है।अपराधी की पहचान सीसीटीवी कैमरे कैद हुई तस्वीरों से की जा रही है।वहीं घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!