झारखण्ड:लॉकडाउन में रोकने से एएसआई पर हमला करने वाला 8 लोग गिरफ्तार..

राँची।सोनाहातू थाना क्षेत्र के बोरोंदा चेकपोस्ट पर तैनात एएसआई दोलगोविंद महतो पर हुए हमला में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार हुए आरोपियों में शर्मा मछुआ,महीराम मछुआ, दुर्गा प्रसाद महतो, हेमचंद नागसेन, रूपचंद कोयरी,शंकर स्वासी, सुकुमार कोयरी और चेतन दास शामिल है.इन सभी आरोपियों के द्वारा एएसआई पर षड्यंत्र के तहत हमला किया गया था।

बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने प्रेसवार्ता में जनाकारी दी.
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो सभी ने पुलिस को बताया कि बीते 17 अप्रैल को एएसआई के द्वारा बोरोंदा चेकपोस्ट पर कुछ लोगों को रोका गया था।जो इन लोगों को बुरा लगा।इसी कारण इस घटना को योजना बनाकर षड्यंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया।सोनाहातू थाना क्षेत्र के बोरोंदा चेकपोस्ट पर तैनात एएसआई दोलगोविंद महतो अपने ड्यूटी पर तैनात थे।इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार आठ अपराधी ने एएसआई दोलगोविंद महतो के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में एएसआई बुरी तरह से घायल हो गए.अन्य पुलिसकर्मी को आते देख सभी अपराधी मौके से फरार हो गए भागने के क्रम में एक अपराधी का मोबाइल गिर गया।जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया,घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!