Ranchi: 10 बजे के बाद नहीं चलेगा बार में म्यूजिक सिस्टम,11 बजे के बाद खुला रहने पर कार्रवाई होगी,नाबालिग को बार में नहीं आने दें–पुलिस

राँची।एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सोमवार को चुटिया थाना क्षेत्र के बार मालिकों के साथ चुटिया पुलिस ने बैठक की।चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बार संचालकों को निर्देश दिया है कि 10 बजे के बाद हर हाल में बार में म्यूजिक सिस्टम बंद हो जाना चाहिए। अगर किसी भी बार में निर्धारित समय के बाद म्यूजिक सिस्टम बजता है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बार मालिकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी बार में नाबालिग की एंट्री नहीं होनी चाहिए। रात 11 बजे के बाद कोई भी बार खुला नहीं रहेगा। वहीं निर्देश दिया है कि बार मे सीसीटीवी कैमरा सही से लगायें,सीसीटीवी कैमरा में आने जाने वालों का फुटेज सही से आ सके और चालू हालत में हमेशा रहे।बैठक में एक दर्जन बार संचालक शामिल हुए।

error: Content is protected !!