Ranchi:मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़,62 मोबाइल के साथ सरगना सहित तीन अपराधी गिरफ्तार,किराये का मकान लेकर राजधानी में रह रहा था गिरोह के मुख्य सरगना

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस मंगलवार को मोबाइल चोर गिरोह के सरगना सहित तीन अपराधी काे गिरफ्तार किया है।ये तीनों गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्राें में छापेमारी कर चाेरी के 62 माेबाइल बरामद की है।गिरफ्तार माेबाइल चाेर का नाम हासिम अंसारी उर्फ बबलू अंसारी,विजय कुमार उर्फ विजु और आकाश महताे है। तीनाें आरोपी साहेबगंज जिले स्थित तीन पहाड़ का रहने वाला है।तीनों आरोपी वर्तमान में कृष्णापुरी में किराए पर घर लेकर शरण लिए हुए था।

गिरोह के सरगना ने कबूला

अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिराेह का सरगना विजय कुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि पिछले लगभग 3 वर्षाें से वह माेबाइल चाेरी का काम कर रहा था। भीड़-भाड़ वाले बाजार में जाकर लाेगाें के जेब और पर्स से माेबाइल गायब करता था। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने यह भी बताया है कि गिराेह में कई महिलांए और बच्चे भी शामिल थे जाे फिलहाल तीन पहाड़ में ही अलग-अलग जगहाें पर रह रहे हैं। पुलिस अब महिलाएं और नाबालिग चाेराें की तलाश में भी छापेमारी कर रही है ताकि चाेरी का अन्य माेबाइल बरामद किया जा सके।

चुटिया थाना क्षेत्र में किराए पर घर लेकर शरण ले रखा था गिराेह का सदस्य,बंगलादेश में खपाता था चाेरी का माेबाइल

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा काे गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय माेबाइल चाेर का एक गिराेह पिछले कुछ माह से राजधानी राँची में सक्रिय है।उसके बाद एसएसपी की स्पेशल टीम और राजधानी राँची की कई थानों की पुलिस इस गिराेह के भंडाफाेड़ के लिए छापेमारी करनी शुरू की।इसी बीच एसएसपी को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के सरगना समेत कई सदस्य चुटिया थाना क्षेत्र स्थित कृष्णापुरी में किराए पर एक घर लेकर शरण लिए हुए है। गिराेह का अन्य सदस्य भी अक्सर इस घर में आकर रूकता है और माेबाइल चाेरी की घटना का अंजाम देने के बाद वहां से फरार हाे जाता है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने चुटिया थाना प्रभारी वेंकेटश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया।इसके बाद चुटिया थाना पुलिस और एसएसपी की स्पेशल टीम ने जब कृष्णापुरी स्थित उक्त घर में छापेमारी की ताे सरगना समेत 3 आरोपी पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहाें से चाेरी का 60 से अधिक माेबाइल बरामद की। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने यह भी बताया है कि चाेरी करने के बाद बहुत ही कम दामाे में माेबाइल काे बंगलादेश भेज देता था।

मकान मालिक काे फेरीवाला बताकर किराये में मकान लिया था

पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि माेबाइल चाेर खूद काे मकान मालिक के सामने फेरी वाला बताया था। ऐसे में मकान मालिक काे लगता था कि उनका किराएदार प्रतिदिन फेरी का काम करने के बाद कपड़ा बेचकर वापस लाैटता है। माेबाइल चाेर ने अपने मकान मालिक काे प्रतिमाह साढ़े तीन हजार रुपया किराया के रूप में देता था। पुलिस पूछताछ में मकान मालिक ने स्पष्ट किया है कि माेबाइल चाेरी किए जाने की उन्हें जरा भी भनक नहीं थी। हालांकि इसके बाद भी पुलिस आगे किबजांच कर रही है और इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि मकान मालिक की संलिप्तता थी या नहीं।

कांट्रेक्ट पर रख कर महिलाएँ और बच्चों से चोरी करवाता था

पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि कांट्रैक्ट पर गिराेह में महिलांए और बच्चा काे रखकर चाेरी करवाता था।सरगना विजय सभी को पैसा देता था और जहां पकड़ा जाता था वहां भगाने की गिरोह के लोग मौजूद रहता था।इस गिरोह का राजधानी में रातूज़ चुटिया थाना क्षेत्र के अलावा अप्पर बाजार,रातू रोड, सब्जी मार्किट अन्य भीड़भाड़ जगहों में करता था चाेरी।गिरफ्तार गिराेह का सरगना विजय ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि कांट्रैक्ट पर बच्चाें काे गिराेह में शामिल करता था उसे कमीशन देकर माेबाइल की चाेरी करवाता था। इसके लिए सरगना बच्चाें काे ट्रेनिंग भी देता था।भीड़भाड़ इलाकाें से गिराेह के सदस्याें काे माेबाइल चाेरी करने की जिम्मेवारी हाेती थी।

10 से 80 हजार कीमत का मोबाइल बरमाद

पुलिस 60 से अधिक मोबाइल बरामद किया है।सभी मोबाइल 10 से 80 हजार कीमत की बताई गई है।कीमती मोबाइल चोरी कर सस्ते दामों में बेच देता है।दीवाली और छठ पूजा तक इस गिरोह के द्वारा सैकड़ों मोबाइल चोरी का टारगेट था।लेकिन इससे पहले पुलिस की गिरफ्त में आ गया।