Ranchi:सीआईडी के हत्थे चढ़ा बैंक की नौकरी बांटने वाला बड़का फ्रॉड….

राँची।राजधानी राँची में HDFC बैंक का अधिकारी बताकर फर्जी नौकरी बांटने वाले विकास धर लाल को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। विकास का घर राँची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर चौक में है। इस संबंध में राँची के साइबर क्राइम थाना में बीते साल 2 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। ठगी के शिकार गुमला के सिसई थाना क्षेत्र में रहनेवाले शख्स को HDFC बैंक में लीगल मैनेजर एवं एक अन्य व्यक्ति गौरव कुमार डे को बिजनेस मैनेजर के पद पर जॉइन कराया गया। इन्हें बैंक का ID कार्ड तक दिया गया। इन दोनों को टारगेट के नाम पर खाता खुलवाने और लोन दिलाने के नाम पर लोगों को फांसने का काम दिया गया। करीब 50-60 लोगों का बैंक में खाता खुलवाया गया। वहीं लोन दिलाने के नाम पर करीब 25 लाख 65 हजार 972 रुपये की ठगी कर ली गई। जांच में फर्जी बैंक अधिकारी बने विकास धर लाल का असली चेहरा बेनकाब होने के बाद उसे साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।