Ranchi:नगड़ी थाना क्षेत्र से मारे गए उग्रवादी पुनई का सहयोगी लादेन और लेवी लेने आया दो उग्रवादी गिरफ्तार

राँची।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर एसएसपी की स्पेशल टीम और नगड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार उग्रवादी में एनकाउंटर में मारे गए पीएलएफआई उग्रवादी पुनाई उरांव का सहयोगी अतिकुर उर्फ लादेन और अनिल सोय ,अजित सोय है।अनिल और अजित खूँटी के मुरहू इलाके का है।वहीं लादेन नगड़ी थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है की एसएसपी को सुचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी लेने उग्रवादी इलाके में पहुँची है।एसएसपी के निर्देश पर नगड़ी,तुपुदाना और एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी की जिसमें अजित और अनिल को दबोचा।वहीं लादेन जो कई मामलों में फरार चल रहा था उसे भी दबोचा।हालांकि पुलिस की ओर से आज इस सम्बंध में और ज्यादा जानकारी दे सकते हैं।सभी से पूछताछ की जा रही है।और छापेमारी जारी है।

error: Content is protected !!