Ranchi:पीएलएफआई का एरिया कमांडर बादल लोहरा गिरफ़्तार,पूछताछ जारी है

राँची।राजधानी राँची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र से राँची पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी बादल लोहरा को गिरफ्तार किया है। वह पीएलएफआई का एरिया कमांडर भी रह चुका है। बताया जाता है कि एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।बताया जाता है कि यह भी जानकारी मिली थी कि बादल लोहरा तुपुदाना ओपी क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया। जिसमें तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह और एसएसपी की क्यूआरटी भी शामिल थी। पुलिस ने छापेमारी कर बादल को सोमवार को तुपुदाना क्षेत्र में घेरा और धर दबोचा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बादल को तुपुदाना ओपी में रखा गया है। बादल लोहरा कई कांड में शामिल रह चुका है।पहले भी जेल जा चुका है।

पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी

पुलिस को सूचना मिली थी कि बादल तुपुदाना एरिया में लगातार सक्रिय है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद और भी कई अहम जानकारी सामने आएगी।38 वर्षीय बादल लोहरा राँची जिले के तेमारा थाना दशम फॉल का रहने वाला है।

error: Content is protected !!