Ranchi:पीएलएफआई का खौफ दिखा बिल्डर से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी,नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

–हरमू के रहने वाले बिल्डर ने तुपुदाना ओपी में दर्ज कराई प्राथमिकी, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

राँची।पीएलएफआई का खौफ दिखा कर हरमू के बिल्डर से 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है। इस संबंध में बिल्डर हरेंद्र सिंह ने तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बिल्डर हरेंद्र सिंह तुपुदाना बस्ती में सरस्वती नंदन एन्क्लेव के नाम से अपना अपार्टमेंट बनाए है। उक्त अपार्टमेंट में 27 जनवरी की सुबह 9.30 बजे दो लोग आए। अपार्टमेंट के कर्मचारी सुबोध कुमार से उक्त दो में से एक व्यक्ति ने कहा कि वह पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य है। फिर उसने कर्मचारी सुबोध कुमार के उपर पिस्टल तान दी। जबरन उसके पॉकेट से एक हजार रुपए भी निकाल लिए। फिर धमकी देते हुए कहा कि अपने मालिक से कहना कि वह उससे आकर मिले, नहीं तो अपार्टमेंट को बम से उड़ा देंगे। उसी दिन 10.25 बजे हरेंद्र सिंह को मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अगर सही सलामत रहना चाहते हो तो रंगदारी देना होगा। मै चार बार जेल जा चुका हूं। फिर दो दिनों के अंदर 25 लाख रुपए देने की धमकी मिली। पैसे नहीं देने पर कहा कि जान से हाथ धोने के लिए तैयार रहो। फिर फोन पर दूसरे व्यक्ति ने भी बात की और कहा कि वह पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य है इसलिए बात मान ले। नहीं तो उसकी जान जा सकती है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जिस नंबर से फोन कर रंगदारी मांगी गई उसकी जांच कर रही है।

error: Content is protected !!