Ranchi:डॉक्टर की पत्नी ने की आत्महत्या,जांच में जुटी है पुलिस

राँची।राजधानी राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र में डॉक्टर एके ठाकुर की पत्नी ने फंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। मृतका का नाम गीता ठाकुर है और उसकी उम्र 60 वर्ष बताया जा रहा है।बताया गया कि गीता ठाकुर लंबे समय से डिप्रेशन में थी और उनका इलाज चल रहा था। मृतका गीता ठाकुर के पति एके ठाकुर अपना क्लीनिक चलाते हैं। मृतका के परिवार वालों ने इस घटना की सूचना डोरंडा थाने की पुलिस को दोपहर दो बजे दी। सूचना मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

इस सम्बन्ध में डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि परिवार वालों से पूछताछ की गई है। लेकिन किसी भी तरह का विवाद का मामला सामने नहीं आया है। परिवार वालों ने बताया कि गीता ठाकुर डिप्रेशन में थी जिसकी वजह से आत्महत्या की है। डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की सही जानकारी सामने आ पाएगी।

error: Content is protected !!