राँची:निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निदेश

-डीसी राँची श्री छवि रंजन ने जारी किया है निर्देश

-सभी इनसिडेंट कमांडर्स (IC) को प्राइवेट अस्पतालों में 50 बेड आरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश

-सभी IC को शाम तक रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश

-बेड की गलत जानकारी देने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

राँची:राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने राँची जिला के सभी इनसिडेंट कमांडर्स को यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अवस्थित प्राइवेट अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी इनसिडेंट कमांडर्स को निजी अस्पताल के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था बहाल करने संबंधी रिपोर्ट आज शाम तक समर्पित करने को निदेशित किया गया है।

उपायुक्त राँची श्री रंजन ने सभी निजी अस्पतालों के प्रबंधकों से यह अपील किया है कि वह अपने अस्पताल में बेड की स्थिति के बारे में सही सही जानकारी उपलब्ध कराएंगे। गलत जानकारी देने तथा कोविड -19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन निजी अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।