राँची के सिटी एसपी ने मंदिर समिति को दिए वादे को निभाया,मंदिर में प्रतिमा को कराया स्थापित….

राँची।राजधानी राँची के सिटी एसपी ने अपना वादा निभाते हुए मंदिर में नए प्रतिमा की स्थापना करवाया।रामनवमी के दिन यानी बुधवार (17 अप्रैल) को राँची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता सपरिवार श्री राम जानकी मंदिर बरियातू रोड पहुँचे और नए प्रतिमा की मंदिर में स्थापना कराया।मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर मूर्ति की स्थापना की है।

https://x.com/jhnewsrnc/status/1780939664205169070?t=XYtjZJgpY2qHJbBoIJOSmg&s=08

 

दरअसल,राँची बरियातू थाना क्षेत्र के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी चौक के समीप श्रीराम जानकी मंदिर में बीते 8 जनवरी को किसी अज्ञात ने मूर्ति खंडित कर दिया था।मूर्ति खंडित होने से लोगों ने सड़क जाम कर काफी हंगामा किया था।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी राजकुमार मेहता स्वयं मौके पर पहुंचे थे और अपने वेतन से मंदिर में प्रतिमा की स्थापना का भरोसा आक्रोशित लोगों को दिया था। इसके बाद सड़क पर हंगामा कर रहे लोग सड़क से हटे थे।सिटी एसपी खंडित मूर्ति की जगह नए मूर्ति बनाने मूर्ति कारीगर को दे दिए थे।मूर्ति बनकर तैयार होने के बाद शुभमुहूर्त का इंतजार था। मंदिर के पुजारी ने रामनवमी के दिन को अच्छा दिन मनाते हुए मंदिर में नए प्रतिमा की स्थापना कराया है।

error: Content is protected !!