Ranchi: सिटी डीएसपी को सड़क पर मिला पर्स,पता लगा कर डॉक्टर को पर्स लौटाया

राँची।राँची के सिटी डीएसपी दीपक कुमार को अपने आवास के सामने रविवार को एक महिला का पर्स मिला।पर्स में एटीएम,पहचान पत्र,नगद सहित कई तरह के अति आवश्यक कागजात थे।लेकिन पर्स में कोई मोबाइल नंबर नहीं था, जिससे उक्त पर्स मालिक से संपर्क किया जा सके।छानबीन करने लगे उसके बाद सिटी डीएसपी को जब पता चला कि पर्स एक महिला डॉक्टर पायल मुखर्जी की है तो उन्होने उसके बारे में पता लगाया। पता चला कि डॉ पायल मुखर्जी रिम्स में है। इसके बाद उनका नंबर ले कर उनसे बात की फिर उन्हें बुला उनका पर्स वापस कर दिया। पर्स पाकर डॉक्टर पायल ने सिटी डीएसपी को धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!