#Ranchi:चुटिया पुलिस ने अमन साव गिरोह के चार अपराधी को लिया रिमांड पर..

राँची।चुटिया थाना पुलिस ने अमन साव गिरोह के चार अपराधियों को रिमांड पर लिया है। 24 घंटे के लिए गए रिमांड पर इन अपराधियों से अमन गिरोह के गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय हो कि गिरोह के सदस्यों को पिछले दिनों 12 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इनमें अभिजीत उर्फ सेंटी सिंह, जगत कुमार उर्फ लक्की, शिव नारायण महतो, अजय सिंह और समीर कुमार बागची उर्फ कल्लू बंगाली का नाम शामिल है।जिसमे भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद हुई थी।पांचों के गिरफ्तार होने के बाद कुख्यात अपराधी अमन साव को भी पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुए।

error: Content is protected !!