Ranchi:तेज रफ़्तार में कार स्कूटी में टक्कर मारते हुए पलटी हुआ,स्कूटी सवार युवक कार के अंदर जाकर फंस गया,आनन फानन लोगों ने निकाला बाहर

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के महुआ टोली में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर स्कूटी को टक्कर मारते हुए पलट गई।दुर्घटना ऐसी थी जिसने देखा सबकी मुंह से निकला अरे बचाओ।दुर्घटना के बाद आने जाने वाले वाहनों पर ब्रेक लगने लगा।सभी दौड़ा और फिर कहा भाई ठीक है,ना ठीक है ना,देखो कहीं ज्यादा चोट तो नहीं लगी है।

दरअसल,तेज रफ्तार में कार एक स्कूटी को टक्कर मार दी और दुर्घटना में कार के सामने का शीशा टूट गया एवं स्कूटी सवार कार में जाकर फंस गया।कार चालक और स्कूटी सवार को जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।दुर्घटना में स्कूटी सवार मिस्त्री को चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

जानकारी के अनुसार कार सदाबहार चौंक से डोरंडा की ओर जा रही थी।तेज रफ्तार एवं घुमावदार सड़क होने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई एवं स्कूटी को टक्कर मारते हुए स्कूटी पर पलट गई।इसके बाद स्कूटी चालक कार के अंदर जाकर फंस गया।लोगों ने तुरंत बाहर निकाला।कार सदाबहार चौक निवासी गोविंद राय की बताई जा रही है।कार चालक को हल्की चोटें लगी।

error: Content is protected !!