Ranchi:एम्बुलेंस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर,जमशेदपुर से मरीज लेकर रिम्स आ रही थी
राँची।नामकुम थाना क्ष्रेत्र के लोवाडीह में एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया।बताया गया कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए मरीज को एम्बुलेंस से राँची के रिम्स अस्पताल लाया जा रहा था।इसी दौरान देर रात में एम्बुलेंस चालक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में बीमार बच्ची और परिजन के साथ एंबुलेंस चालक घायल हो गया।बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात को एंबुलेंस जमशेदपुर से राँची पहुँची और लोवाडीह के पास एम्बुलेंस चालक ने नियंत्रण खोया और सड़क किनारे खड़ी ट्रक को जाकर खुद से ही धक्का मार दिया।इसके बाद सड़क पर ही कोहराम मच गया।सारे लोग किसी तरह एंबुलेंस से बाहर निकला और मरीज और चालक को बाहर निकाला।चालक जमशेदपुर के भुइयांडीह का रहने वाला प्रवीण उरांव और बच्ची को भी तत्काल बाहर निकाला गया। जिसको रिम्स ले जाया गया,जहां बच्ची को एडमिट ले लिया गया और चालक के सिर पर लगी चोट का इलाज किया गया। इसके बाद उसको एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया। जहां चालक का इलाज चल रहा है।बताया गया कि मौके पर पहुँची नामकुम थाना क्षेत्र के पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की,जिसके बाद सबकी जान बच पायी।सभी को बिना देर किए अस्पताल पहुँचाया था।बताया कि एक्सीडेंट होने सूचना के सिर्फ पांच मिनट में पीसीआर पहुँच गई थी। एम्बुलेंस चालक