प्रेम प्रकाश ने पिंटू के जरिए रची थी बयान बदलने की साजिश… मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पर गंभीर आरोप,ईडी की ओर से अदालत में दाखिल किए गए हलफनामा ने कई खुलासे किए हैं…

राँची।झारखण्ड में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को हनी ट्रैप के जरिए फंसाने,गवाह को प्रभावित करने सहित जेल में पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को सुविधाएं उपलब्ध कराने के मामले को लेकर हर दिन कई खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में ईडी की ओर से अदालत में दाखिल किए गए हलफनामा ने भी कई खुलासे किए हैं। ईडी की ओर से अदालत में दाखिल किए गए हलफनामा के मुताबिक जेल के भीतर पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को तमाम सुविधाएं मिलती थी। इतना ही नहीं प्रेम प्रकाश सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से भी संपर्क में था। वह फोन या दूसरे माध्यम से पिंटू से बातचीत करता था।

जानकारी के मुताबिक ईडी की ओर से जो हलफनामा दायर किया गया है, उसमें ईडी ने बताया है कि ईडी के गवाह विजय हांसदा को अपना बयान बदलने के लिए अभिषेक पिंटू के माध्यम से प्रेम प्रकाश ने दबाव बनाया था। बताया कि अभिषेक प्रसाद पिंटू के माध्यम से ईडी के गवाह को 10 लाख रुपए दिए गए थे। ऐसा करने के लिए प्रेम प्रकाश ने ही अभिषेक प्रसाद पिंटू को कहा था। प्रेम प्रकाश की पूरी कोशिश थी कि वह गवाह विजय हांसदा को बयान बदलने के लिए तैयार कर सके।

ईडी ने अपने हलफनामे में जिक्र करते हुए अदालत को बताया था कि ईडी के अधिकारियों को हनी ट्रैप करने की पूरी कोशिश हुई थी। इसके लिए एक महिला जेल के भीतर प्रेम प्रकाश से मिली भी। प्रेम प्रकाश और उक्त महिला की मुलाकात जेल में होली के एक दिन पहले हुई थी। जेल में मुलाकात के वक्त उक्त महिला के साथ तीन पुलिस के अधिकारी भी थे। दोनों के बीच मुलाकात काफी लंबे वक्त तक चली थी। ईडी की माने तो प्रेम प्रकाश ने महिला को निर्देश दिया था कि वह ईडी के अधिकारियों हनी ट्रैप कर फंसाए।

हलफनामे में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि जेल में पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को वह सारी सुविधाएं मिलती थीं, जो वह मांगता था। उसे जब जरूरत पड़ी मोबाइल भी उपलब्ध कराया गया। यहां तक कि उसे शराब भी उपलब्ध कराया जाता था। हलफनामे की माने तो जेल में प्रेम प्रकाश को टेट्रा पैक में शराब दी जाती थी।