Jharkhand:होटल में पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला सहित 8 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया,4.17 लाख,1 स्कोर्पियो अन्य सामान बरामद..

बोकारो।चास के यमुना विला होटल में छापेमारी कर चास पुलिस ने 08 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।साइबर अपराधियों के पास से 4 लाख 17 हजार रुपए नगद,19 मोबाइल, 18 एटीएम कार्ड और एक स्कार्पियो वाहन बरामद किया गया है।पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र निवासी विजय उर्फ बिरहंस, आत्मानंद कुमार उर्फ शंभू सिंह, वारसलीगंज निवासी गौरव कुमार,शेखपुरा निवासी मिंटू कुमार,नालंदा जिला के इतवारा निवासी अविनाश आनंद, वारसलीगंज निवासी राजमणि सहगल, कुणाल कुमार और अनिता कुमारी को गिरफ्तार किया है।होटल के कमरे से पुलिस को वहां से 4 लाख 17 हजार 700 रुपए, विभिन्न बैंकों के 18 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के चेक बुक, 19 मोबाइल फोन और एक सोने की चैन बरामद हुआ।पुलिस ने इसके साथ ही उन लोगों के पास से स्कॉर्पियो वाहन संख्या-बीआर-01पीबी- 8850 भी बरामद किया।चास एसडीपीओ पूनम मिंज ने बताया कि गिरोह के सदस्य किसी भी कंपनी के साइट में जाकर अपना फर्जी साइट बनाते थे और वहां लोगों को एजेंसी या अन्य सामान का आवेदन देने वाले को फोन कर उन्हें उनका आवेदन स्वीकार होने की बात कह कर अपना बैंक खाता नंबर देकर उसमें पैसा डालने को कहते थे और पैसा डालने के बाद उसे निकाल लिया करते थे।उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने चीरा चास निवासी सौरव कुमार से जावा बाइक का शोरूम दिलाने के नाम पर 08 लाख की ठगी की थी।इस गिरोह के लोगों द्वारा फर्जी नाम से खाता खुलवा कर उस खाता में पैसे मंगाया जाता है और उसे निकलवा लिया जाता है।उन्होंने कहा कि इन लोगों से पूछताछ के क्रम में ठगी के कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है।छापेमारी दल में चास थाना, प्रभारी रामप्रवेश सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार दास, मनीष कुमार, कार्तिक महतो, चंचल कुमार, संदीप कुमार भारती,अनुपमा रश्मि हेंब्रम, राजेश कुमार दांगी, रामेश्वर वर्मा, सुखदेव सिंह आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!