Ranchi:गब्बर हत्याकांड का साजिशकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हुंडरू गांव निवासी धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर की हत्या में शामिल आरोपी मुकेश कुमार को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के गितिल कोचा से गिरफ्तार किया है़।वह मूल रूप से बिहार का रहनेवाला है़।बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी के साथ गितिल कोचा में रह रहा था। उस पर शूटर बुलाने और उन्हें सुपारी देने का आरोप है।

बता दें धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर की गोली मार कर अप्रैल 2021 में हत्या कर दी गयी थी।मामले में मुख्य आरोपी हुंडरू निवासी बीनू गोप को बनाया गया था़।पुलिस बीनू गोप समेत शूटर कृष्णा,सन्नी व सत्यम पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है़।एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है़।पूछताछ जारी है।

30 अप्रैल को गब्बर की हुई थी हत्या:
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हुंडरू बस्ती में 30 अप्रैल 2021 को बाइक सवार अपराधियों ने गब्बर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गब्बर अपने भतीजा की शादी में जाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या की थी। इस मामले में एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी।

error: Content is protected !!