Ranchi:जमीन दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी,पांच सालों से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची में जमीन दिलाने के नाम पर 22 लाख ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी पिछले 5 सालों से फरार चल रहा था। हालांकि डोरंडा थाना पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम नवीन केरकेटा है और वह नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान इलाके का रहने वाला है। बताया जाता है कि आरोपी नवीन केरकेट्टा के ऊपर राँची के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। नवीन केरकेटा जमीन दिलाने के नाम पर 22 लाख ठगी कर फरार हो गया था। 2017 में डोरंडा थाना में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था।उसी समय से इस मामले नवीन केरकेट्टा की पुलिस को कई सालों से तलाश थी, फिलहाल नवीन केरकेटा से डोरंडा थाना पुलिस पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार डोरंडा के घाघरा निवासी प्रकाश सोय से आरोपी ने एक जमीन दिखा कर उससे 22 लाख रुपए लिया था। पैसा लेने के बाद उसने प्रकाश जमीन नहीं दी। यहां तक कि उसने पैसे भी नहीं लौटाए। हालांकि कई बार प्रकाश ने उससे पैसा वापस करने का दबाव भी बनाया। उसने बकाया राशि देने से इंकार कर दिया। कहा कि दोबारा पैसे की मांग किया तो वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद प्रकाश 2017 में आरोपी के खिलाफ डोरंडा थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोप सही पाया गया। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी निर्गत था।