पलामू:बारिश से बचने के लिए बरगद पेड़ के नीचे खड़े थे,तभी वज्रपात हुई और दो की मौत,सात घायल
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शिवाबीघा गांव के पास सोन नदी किनारे दिन के दोपहर तीन बजे बरगद के पेड़ पर वज्रपात हुआ।जिसमें दो की मौत और आधा दर्जन से ज्यादा घायल है।बताया जा रहा है किनइस वज्रपात की चपेट में आने से शिवबीघा के 18 वर्षीय शुभम कुमार व कोठीपर के 60 वर्षीय बुधन यादव की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल शिवबीघा के 22 वर्षीय रंजीत कुमार को प्रथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है।वहीं शिवबीघा के 30 वर्षीय सतेंद्र पासवान, 48 वर्षीय विजेंद्र पासवान, 14 वर्षीय सूरजमल कुमार, 50 वर्षीय ललिता देवी, 55 वर्षीय चानू राम व 54 वर्षीय मोहन पासवान का इलाज हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवबीघा गांव से एक किलोमीटर पश्चिम सोन नदी के किनारे स्थानीय ग्रामीण सभी गाय मवेशी चराने गए थे। दिन के लगभग तीन बजे के आस-पास बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए सभी लोग वहीं एक बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी वज्रपात हो गई। वज्रपात होने से उक्त सभी उसकी चपेट में आ गए। साथ ही 12 बकरी भी वज्रपात की चपेट में आ गई।