Ranchi:शादी का झांसा देकर सद्दाम हुसैन ने दूसरे समुदाय की युवती के साथ किया यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज

राँची।शादी का झांसा देकर सद्दाम हुसैन नाम के युवक ने एक दूसरे समुदाय की 26 साल की युवती का यौन शोषण किया। जब भी युवती उससे शादी की बात करती वह टाल जाता और उसके साथ जबरन संबंध बनाता। इस संबंध में युवकी ने सद्दाम के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि सद्दाम से उसका परिचय 2012 में मेला घूमने के दौरान हुआ। लगातार उससे बातें होने लगी। दोनों के बीच में प्यार हो गया। इसके बाद सद्दाम उससे शादी कर लेंगे कह झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। सद्दाम हुसैन विगत कई वर्षों से उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा है। हाल में फिर वह उससे शारीरिक संबंध बनाने पहुंचा था। जब युवती ने मना किया तो सद्दाम ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पुलिस मामला दर्ज कर सद्दाम की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!