पाकुड़:चौथे दिन पत्थर खदान से युवक का शव,एनडीआरएफ की टीम ने पानी से निकाला,नहाने के दौरान डूब गया था
पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले के विरगांव स्थित पत्थर खदान में बीते शनिवार को स्नान के दौरान डूबने से लापता युवक का शव चार दिन बाद मंगलवार को देवघर से आई 15 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने रेस्कयू कर मात्र तीन मिनटों में ही बरामद कर लिया।बताया जाता है कि तीन दिन तक परिजन सड़क जाम समेत अन्य माध्यमों से मुआवजे व देरी को लेकर विरोध दर्ज करा रहे थे।वहीं प्रशासन के लिए भी यह बड़ी चुनौती बनी हुई थी, परंतु एनडीआरएफ टीम ने उसे क्षणभर में ही सुलझा लिया।बताया गया कि देवघर से आई एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर ओम प्रकाश गोस्वामी कर रहे थे।दरअसल, एनडीआरएफ की टीम में शामिल सदस्यों का एक जत्था एक बोट के माध्यम के सहारे पानी में गया, जहां टीम के एक सदस्य समीर बशक ऑक्सीजन सहित अन्य चीजों को पहनकर पानी के अंदर गए और मात्र तीन मिनट में शव बरामद कर लिया।इसके बाद पुलिस ने शव जब्त कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया। वहीं रेस्क्यू को देखने के लिए आसपास के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
बता दें शनिवार को रांगा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी निवासी सुरजा मालतो अपनी पत्नी के साथ विरगांव स्थित खदान में स्नान करने के लिए गया।
इस दौरान गहराई का आंकलन नहीं होने के कारण वह पानी के अंदर लापता हो गया।स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों से खोजबीन करवाया लेकिन नहीं मिला था।उधर, एनडीआरएफ टीम के साथ मौके पर सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी मदन कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।