Jharkhand:जेल में कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा अपने गुर्गों के साथ मना रहा शराब पार्टी का फोटो वायरल..

राँची।झारखण्ड के कुख्यात गैंगस्टर का जेल में रुतबा देखकर आप हैरान ना हों।यहाँ सब पैसों में बिकता है तभी तो आजीवन कारावास की सजा काट रहा कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा का जेल में शराब पार्टी करते कई फोटो वायरल हुआ है।बताया जा रहा है कि फोटो मंडल कारा गुमला का है।वायरल फोटो सुजीत सिन्हा अपने गिरोह के अन्य अपराधियों के साथ शराब पार्टी करते नजर आ रहा है।।फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।हालांकि पुलिस फोटो की सत्यता जांच कर रही है।

जेल में बंद सुजीत सिन्हा मांग रहा रंगदारी:

बताया जा रहा है कि जेल में बंद सुजीत सिन्हा जेल के अंदर से ही गैंग चला रहा है।जेल बैठे-बैठे वह अपने गुर्गो संग राँची, हजारीबाग, रामगढ़ और पलामू के ठेकेदारों और कारोबारियों से रंगदारी मांग रहा है।रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने तक की धमकी दे रहा है।

सुजीत सिन्हा के खिलाफ आर्म्स एक्ट, रंगदारी और हत्या सहित 51 केस दर्ज हैं. उसके गिरोह में कई अपराधी शामिल हैं. गिरोह के कुछ अपराधी वर्तमान में फरार हैं और कुछ सक्रिय हैं। इसके अलावा कुछ अपराधी जमानत पर हैं।जिसके जरिये सुजीत जेल के अंदर से ही गिरोह का संचालन कर रहा है।

नोट:फोटो कब की और कहाँ की है झारखण्ड न्यूज की ओर से पुष्टि नहीं करता है

error: Content is protected !!