Big Breaking:7 साल 22 दिन बाद 22 जनवरी सुबह 7 बजे निर्भया के गुनहगारों को फांसी…

New Delhi: निर्भया केस के चारों गुनहगारों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जायेगी. पटियाला हाउस कोर्ट निर्भया के माता-पिता ने अपनी याचिका में चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की थी. साथ ही चारों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की अपील भी की थी.इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया के माता-पिता और 3 दोषियों पवन, विनय और अक्षय की तरफ से वकील एपी सिंह और चौथे दोषी मुकेश की तरफ से वकील एमएल शर्मा पहुंचे.
तिहाड़-प्रशासन ने फांसी की सभी तैयारी पूरी कर ली है. चारों दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाने के लिए तिहाड़ जेल में करीब 25 लाख रुपए की लागत से एक नया फांसी घर तैयार किया गया है. तिहाड़-प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि चारों दोषियों को एक साथ ही फांसी पर लटकाया जायेगा.
तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने भी कहा था कि एक साथ अब चारों दोषियों मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को फांसी देने की व्यवस्था कर ली गयी है. अदालत के आदेश के बाद जेल स्तर पर फांसी देने में किसी तरह की देरी नहीं होगी.