बोकारो:कार और पिकअप वैन में टक्कर,माँ-बेटी घायल

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र में 25 दिसंबर की अहले सुबह एनएच 32 पर ऑल्टो कार व महेंद्रा पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो जाने से दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई।बताया जा रहा है कि दुर्घटना ओवरटेक के दौरान हुई। पिकअप वैन में मुर्गा लदा था।ऑल्टो कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। दोनों घायल महिलाएं माँ और बेटी हैं।दोनों घायलों को गंभीर चोट आई है।ऑल्टो चालक दिलीप कुमार ने कहा कि वह बोकारो से अपनी बेटी को परीक्षा दिलवाने बिहार जा रहे थे। सिवनडीह स्थित धर्मकांटा के पास ओवरटेक के दौरान दुर्घटना हो गई।वहीं पिकअप वैन की तेज गति रहने के कारण वह पलट गई।खबर पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज करा कर घर भेज दिया।पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आई।मामले की जांच जारी है।

error: Content is protected !!