नौकरी के नाम पर लिया 8 लाख, मानसिक रूप से परेशान युवक ने होटल में की खुदकुशी, चुटिया थाना में एक पर प्राथमिकी दर्ज…

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित होटल सम्राट के कमरे में जमशेदपुर के रहने वाले विकास कुमार ने फंदा लगाकर 30 मार्च की देर रात आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में मृतक के भाई कैलाश कुमार ने विजय कुमार महाजन के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने और 8 लाख रुपए ठगी की प्राथमिकी एक के विरुद्ध दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि विजय कुमार महाजन ने मृतक विकास कुमार से नौकरी के नाम पर 8 लाख रुपए लिए थे। जिसे मृतक विकास कुमार ने कई लोगो से उधार लेकर उसे पैसे दिए थे। आरोपी विजय कुमार महाजन मध्य प्रदेश का रहने वाला है। उसने विकास से कैशियर पद पर नौकरी के नाम पर आठ लाख रुपए लिए थे। लेकिन उसने ना विकास को नौकरी दी और ना ही पैसे वापस किए। इसलिए विकास ने तनाव में आकर खुदकुशी की। मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें किसे पैसे दिए इसका पूरा डिटेल उसने लिखा था। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!