लूट कांड का खुलासा,तीन गिरफ्तार,लूट के 13 मोबाइल और एक बाइक बरामद,नकली पिस्टल दिखाकर करता था लूटपाट..

–हटिया डीएसपी और पुंदाग ओपी प्रभारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में गिरफ्तार किए गए तीनो अभियुक्त

राँची।जिले के पिठोरिया में हुए लूट कांड का राँची पुलिस ने खुलासा किया है। लूटकांड के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है। वही पुलिस ने लूट के 13 मोबाइल और एक चोरी की बाइक भी बरामद किया है। गिरफ़्तार अभियुक्त में इकबाल अन्सारी (30), रजामत अन्सारी (32) और जावेद अंसारी (30) शामिल है। गिरफ्तारी की कार्रवाई हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार के नेतृत्व में हुई। छापेमारी में गिरफ्तार किए गए तीनो अभियुक्त की निशानदेही पर सभी लूट के मोबाइल और बाइक भी बरामद किए गए।तीनो लोहरदग्गा जिले के रहने वाले है। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये लोहरदग्गा जिले के किस्को थाना क्षेत्र से राँची में आकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। पिठोरिया में भी इन लोगो ने हथियार के बल पर 7 मोबाईल की लूट की थी। मामला पिठोरिया थाना क्षेत्र का था,इसलिए गिरफ्तारी के बाद तीनों अभियुक्तों को पिठोरिया थाना को सौंप दिया गया।

नकली हथियार दिखा करते थे लूट

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ये नकली हथियार दिखा कर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। इनके पास से एक नकली हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस उन सभी मोबाइल मालिक को का पता लगा रही है,जिनसे इन लोगो ने लूट की थी। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।वहीं पिठोरिया थाना पुलिस भी आगे की कार्रवाई में जुटी है।