Ranchi:सदर अस्पताल में लिफ्टमैन राहुल की मौत की गुत्थी सुलझी,अस्तपाल कर्मी सत्येन्द्र ने पाँचवे तल्ले से धक्का दिया था,आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

राँची।राजधानी राँची के सदर अस्पताल में लिफ्टमैन राहुल कुमार की मौत की गुत्‍थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने राहुल की मौत मामले में अस्‍पताल के ही एक कर्मी सत्‍येंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि घटना से तीन दिन पहले राहुल और सत्‍येंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।जिसके बाद सत्‍येंद्र ने राहुल को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

वहीं घटना के दिन पांचवें तल्‍ले पर दोनों के बीच फिर विवाद हुआ था। इसी दौरान सत्‍येंद्र ने राहुल को धक्‍का दे दिया, जिससे नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। मामले में परिजनों ने शुरू से ही हत्‍या का आरोप लगाया था और जांच की गुहार लगाई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और सत्‍येंद्र को धर दबोचा।

error: Content is protected !!