लातेहार:पानी टंकी की रेलिंग टूटा,तीन मजदूर 80 फीट की ऊँचाई से नीचे गिरा,तीनों मजदूर की मौत

लातेहार।जिले के मेराम ग्राम में बन रहे पानी टंकी से शनिवार को नीचे गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। तीनों मजदूर लोहे की सीढ़ी को टंकी के ऊपर चढ़ा रहे थे और इसी दौरान टंकी की रेलिंग टूट गई। इससे तीनों करीब 80 फीट ऊंचाई से नीचे आ गिरे। मजदूरों की सेफ्टी का किसी तरह का ध्यान नहीं रखा गया था। टंकी का निर्माण पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा शहरी पेयजल आपूर्ति योजना के तहत किया जा रहा है।मृतकों में नूर हसन(36), मनीर अंसारी (42) और फुलकाद अंसारी (30) शामिल है। तीनों मजदूर धनबाद के संज्ञाटांड़ के रहने वाले थे। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी राजेश हुरुहुरिया ने बताया कि तीनों मजदूर और अन्य पांच मजदूरों के साथ पानी टंकी के सबसे ऊपरी तल्ले में सीढ़ी चढ़ा रहे थे।इसी दौरान खराब गुणवत्ता के कारण टंकी की रेलिंग टूट गई और तीन मजदूर नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल तीनों मजदूरों को साथी मजदूरों और ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल में मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लातेहार रेफर कर दिया गया। पर तीनों की रास्ते में ही मौत हो गई। इधर, एसडीएम नीत निखिल सुरीन घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। साथ ही मजदूरों को सरकारी प्रवाधान के तहत मुआवजा देने की बात कही।वहीं पुलिस ने तीनों मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

error: Content is protected !!