झारखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस संजय कुमार मिश्रा,अधिसूचना जारी..

राँची।जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को झारखण्ड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाए गए हैं।इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर से नियुक्ति वारंट जारी हो गया है। इसके साथ ही भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी राजिंदर कश्यप के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। 13 दिसंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा जस्टिस मिश्र को झारखण्ड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की गयी थी।उल्लेखनीय है कि झारखण्ड हाईकोर्ट में वर्तमान में एक्टिंग चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह हैं।उत्तराखंड हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस संजय कुमार मिश्र को झारखण्ड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बन गया है।

कौन हैं जस्टिस संजय कुमार मिश्र

उत्तराखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार मिश्र का जन्म बोलांगीर में 29 दिसंबर 1961 को हुआ था।उनके पिता का नाम मारकंडेय मिश्र व माता ज्योतिर्मयी मिश्र है। टिकरा अपर प्राइमरी स्कूल में उन्होंने स्कूली शिक्षा शुरू की थी। दिल्ली विश्वविद्यालय से वर्ष 1984 में एमकॉम और वर्ष 1987 में एलएलबी पूरा किया।जस्टिस मिश्र ने वकालत का पेशा मार्च 1988 में शुरू किया था।ओड़िशा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और न्यायाधीश नियुक्त किये गये थे। फिर उत्तराखंड हाईकोर्ट में जज रहे।जस्टिस मिश्र ने 24 दिसंबर 2021 से लेकर 28 जून 2022 तक एक्टिंग चीफ जस्टिस के दायित्वों का भी निर्वहन किया है।